Maharashtra: नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिले विस्फोटक से भरे बैग में 54 डेटोनेटर, पुलिस कर रही मामले की जांच
Maharashtra: नागपुर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर जो विस्फोट बरामद हुए हैं उनमें बायसेक्ट स्ट्रिप, 3.33 मीटर सेफ्टी फ्यूज़ और 54 डेटोनेटर क्रैकर्स मिले हैं.
Maharashtra: नागपुर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कल रात जो विस्फोट से भरा बैग मिला उस बैग में एक बायसेक्ट स्ट्रिप, 3.33 मीटर सेफ्टी फ्यूज़ और 54 डेटोनेटर क्रैकर्स मिले हैं. नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इन विस्फोटकों को लो इंटेंसिटी के विस्फोटक करार किया. उन्होंने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वहां रखे जाने की संभावना से इंकार किया.
सूत्रों द्वारा एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी विस्फोटक एक प्राइवेट कंपनी द्वारा निर्माण किए गए हैं. साथ ही इनका इस्तेमाल सेना के जवानों को विस्फोटों की आवाज की प्रैक्टिस करवाने के लिए बनाया जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि जो विस्फोटक सेना के जवानों की प्रैक्टिस के लिए बनाए जाते हैं वो रेलवे स्टेशन तक कैसे पहुंचे? साथ ही जिस प्रवेश द्वार से रोज हजारों यात्री पैदल नागपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करते हैं उस प्रवेश द्वार के बिल्कुल बगल में यह विस्फोटक क्यों रखे गए थे?
नागपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी
क्या यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बाहर रखे गए थे? यह सभी सवाल इस घटना के बाद उठना लाजमी है. बहरहाल नागपुर लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में इस घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं नागपुर पुलिस सीसीटी कैमरों को खंगाल घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें.
Taj Mahal Controversy: जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में नहीं मिली एंट्री, कहा- 5 मई को फिर आएंगे