मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,535 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या गुरूवार को बढ़कर 17,63,055 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि संक्रमण के चलते 154 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,356 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 5,860 लोगों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,35,971 हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब भी 79,738 रोगियों का इलाज चल रहा है.
एक दिन में हुई मौतों में से 22.39% दिल्ली में हुईं- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों में से 22.39 प्रतिशत दिल्ली में हुईं जहां 131 मरीजों ने दम तोड़ा. इस तरह से पूरे देश में एक दिन में दिल्ली में सबसे अधिक मौतें हुईं. वहीं एक दिन में कोविड-19 के नये मामलों के संबंध में भी दिल्ली में सबसे अधिक मामले सामने आये. दिल्ली के बाद केरल और महाराष्ट्र का नम्बर है.
दिल्ली के कोरोना वायरस की तीसरी लहर से जूझने के बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, " मेरी डीडीयू के चिकित्सा अधीक्षक और डॉक्टरों के साथ बैठक हुई. फिलहाल कोविड मरीजों के लिए 50 बिस्तर निर्धारित हैं, जिन्हें वे दोगुना करने पर सहमत हो गए हैं. '