मुंबई: नोटबंदी के बाद से ही पूरा देश कैश की समस्या का सामना कर रहा है ऐसे में महाराष्ट्र के सतारा में 56 लाख के नोटों की मालाओं से रथ तैयार किया गया है. आपको बता दें ये रथ, रथ उत्सव के लिए तैयार किया गया है.


56 लाख के नोटों की मालाओं से तैयार हुआ रथ सतारा के रथ उत्सव का अहम हिस्सा है. इस रथ को 2000 और 500 के नए नोटों से भी सजाया गया है. पुसेगांव इलाके में सेवागिरी महाराज का मठ है. जहां नाथ संप्रदाय के अनुयायी अपने महाराज की याद में हर साल रथ यात्रा निकालते हैं.

जहां देश भर में एक तरफ कैश के लिए लोग अभी भी परेशानी झेल रहे हैं वहां इतनी बड़ी रकम के नए नोटों से रथ सजाने को किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहराया जा सकता. नोटबंदी के बाद से ही पूरे देश से नए नोटों की बरामदगी हो रही है.