बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले के अंबाजोगई में बीजेपी के एक पार्षद की कथित हत्या के आरोप में छह भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि पार्षद विजय शेषेराव जोगदंड (34) की शुक्रवार की रात तब हत्या कर दी गयी जब उन्होंने आरोपी और उसके छोटे भाई नितिन के बीच विवाद में दखल दिया.
अधिकारी ने कहा, ‘‘नितिन शुक्रवार को रात में आठ बजे जब समता नगर इलाके के पास थे, छह भाई वहां आए और कुछ पुरानी रंजिश के कारण उनपर हमला कर दिया. पार्षद विजय जोगदंड ने जब दखल दिया तो तलवार से उनपर हमला कर दिया. उन्हें निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.’’
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजित बोरहाडे ने कहा कि छह भाइयों में दो को गिरफ्तार कर लिया गया गया और बाकी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.