मुंबई: महाराष्ट्र के धुले की केमिकल फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं करीब 50-60 लोगों के आग और धुएं में फंसे होने की आशंका है. शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे. हादसा सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ.


शिरपुर पुलिस थाना अधिकारी ने कहा, ‘‘फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए. पुलिस और बचाव दल अभी तक कम से कम आठ शव बरामद कर चुके हैं. बचाव कार्य अभी जारी है.’’ पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग के कई दल बचाव कार्य में जुटे हैं.


यह भी पढ़ें-


NRC की फाइनल लिस्ट में 19 लाख लोगों के नाम नहीं, असम के वित्त मंत्री बोले- अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी


सिख लड़की को पाकिस्तान ने परिवार के हवाले नहीं किया, विधायक सिरसा का दावा-लौटाया नहीं, सिर्फ दूर से दिखाया


घबराएं नहीं: असम NRC लिस्ट में नाम नहीं होने पर ये हैं विकल्प, मिलेगा 120 दिन का वक्त


असम NRC: आखिरी लिस्ट में होंगे जिनके नाम, उन्हें ही जारी किए जाएंगे आधार कार्ड