मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई. वहीं 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 1,16,026 तक पहुंच गई है. इनमें पहले हुई 400 लोगों की मौतों को भी जोड़ा गया है.


236 में से 167 मौतें बीते 48 घंटे में हुई- स्वास्थ्य विभाग


राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 236 नयी मौतों के अलावा राज्य में 400 पुरानी मौतों के आंकड़े भी शामिल किये गए हैं. 236 में से 167 मौतें बीते 48 घंटे में और 69 मौतें पिछले सप्ताह के दौरान हुई थीं. विभाग ने कहा कि दिनभर में 5,890 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,85,636 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,39,960 है.


राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 95.64 प्रतिशत- स्वास्थ्य विभाग


विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 95.64 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.95 प्रतिशत है. 2,16,005 और जांच के साथ अब तक कुल 3,88,57,644 जांच की जा चुकी हैं. मुंबई में संक्रमण के 660 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,17,832 हो गई है जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,247 तक पहुंच गई है.


देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ के नजदीक पहुंचा


वहीं, अगर देश के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो मामले 3 करोड़ के करीब जा पहुंचे हैं. इस वक्त देश में कुल संक्रमितों की संख्या 29,761,964 हो गई है वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 83 हजार 521 हो गया है.


यह भी पढ़ें.


अमित शाह से मिले जगदीप धनखड़, सीएम ममता बोलीं- राज्यपाल को हटाने के लिए PM मोदी को 3 बार पत्र लिख चुकी हूं