(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Fire: मुंबई के मुस्तफा बाग इलाके में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Mumbai Fire: भायखला के मुस्तफा बाग इलाके में यह आग लकड़ी के गोदाम में लगी है. फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई है.
Fire In Mumbai: मुंबई में सोमवार की सुबह भीषण आग की खबर सामने आ रही है. भायखला के मुस्तफा बाग इलाके में यह आग लकड़ी के गोदाम में लगी है. फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन यह आग कैसे लगी इस बारे में जांच की जा रही है.
घाटकोपर में पिछले हफ्ते लगी आग
इससे पहले, घाटकोपर इलाके में पिछले सोमवार की सुबह एक गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग को काबू करने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग को काबू कर लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि आग, असल्फा मोहल्ले के सुंदरबाग इलाके में डी सिल्वा परिसर स्थित एक गोदाम में सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगी थी.
Fire broke out in a wooden godown near Mustafa Bazar in the Byculla area of Mumbai. 8 fire brigades at the spot: Mumbai Fire Brigade pic.twitter.com/kO9VZHV8i4
— ANI (@ANI) January 10, 2022
दमकल विभाग की कम से कम आठ गाड़ियों और पानी के टैंकर को मौके पर भेजा गया था. एम्बुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा गया था. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें: Mumbai Fire: मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक गोदाम में लगी आग, घटना में कोई हताहत नहीं