जालना (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के जालना में रहने वाली छह साल की लड़की ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखकर बस परिचालक का काम करने वाले पिता का वेतन बढ़ाने की मांग की ताकि वह घर चलाने के लिए ओवरटाइम न करें और उसके साथ समय बिता सके.श्रेया के पिता सचिन हराले महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अंबड डिपो में कार्यरत हैं.
अंबड निवासी श्रेया हराले ने शुक्रवार को मराठी भाषा में मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में विस्तार से पिता के साथ घर में समय बिताने की इच्छा और ऐसा नहीं हो पाने की मजबूरियां बताई.
श्रेया ने चिट्ठी में लिखा
श्रेया ने लिखा, ‘‘ मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप मेरे पिता का वेतन बढ़ा दीजिए ताकि उन्हें ओवर टाइम नहीं करना पड़े और उस समय को मेरे साथ घर पर बिता सके, मुझे रोज स्कूल पहुंचा सकें.
सचिन हराले ने बताया, ‘‘उसने मुझे चिट्ठी सौंपी और साधारण डाक के जरिये मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने के लिए गुरुवार को वह मेरे साथ गई. वह हमेशा मेरे साथ घर में अधिक समय बिताने के लिए कहती थी क्योंकि मैं उसके साथ बहुत कम समय बिता पाता हूं. मैं उसे बताता था कि मेरा वेतन कम है और अधिक कमाई के लिए ओवर टाइम करना होता है।’’ श्रेया पहली कक्षा में पढ़ती है.
सबरीमाला में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ी, राजस्व पहुंचा 100 करोड़ रुपये
पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की दबंगई, शराब के नशे में पिता-पुत्र को पीटा, मामला दर्ज