मुम्बई: महाराष्ट्र के इगतपुरी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जहां एक मेले में मौजूद सैकड़ों लोगों के सामने सरेआम एक नौजवान की हत्या कर दी गई. इगतपुरी में जानवरों का मेला चल रहा था, तमाम लोग अपने अपने जानवर लेकर बेचने के लिए आये थे. रात के करीब 9 बजे थे मेले में चहल पहल थी तभी 7 से 8 लड़के मेले के अंदर पहुंचे और 20 साल के एक लड़के को निशाना बनाया. हमलावारों ने ताबड़तोड़ एक नौजवान पर चाकू और डंडे से हमला किया और फरार हो गये.


सरेआम इस हत्या की वारदात की खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस की जांच में पता चला कि नौजवान की मौत हो चुकी है. पुलिस ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज किया और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी.


पुलिस ने इस मामले में 7 लड़कों को गिरफ्तार किया है जिनमें सभी की उम्र 20 साल के करीब बतायी जा रही है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि 5 दिन पहले मृतक लड़के से आरोपी लड़कों की किसी बात को लेकर एक होटल पर झगड़ा हुआ था और शायद उसी झगड़े के चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


तमाम दबावों के बावजूद हम CAA से जुड़े अपने फैसले पर कायम हैं और रहेंगे- PM मोदी

कांग्रेस नेता अलका लांबा बोलीं- अतीत हमारा था, आज 'आप' का है और भविष्य हमारा होगा