महाराष्ट्र: बाढ़-बारिश से अब तक करीब 150 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे आज करेंगे सातारा का दौरा
ठाकरे ने रविवार को कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले में भीषण बाढ़ से ग्रस्त चिपलून का दौरा किया. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोका और उन्हें बारिश से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया.
![महाराष्ट्र: बाढ़-बारिश से अब तक करीब 150 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे आज करेंगे सातारा का दौरा Maharashtra: About 150 deaths due to flood-rain, CM Uddhav Thackeray will visit Satara today महाराष्ट्र: बाढ़-बारिश से अब तक करीब 150 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे आज करेंगे सातारा का दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/9b54a83e2f5e8b1baf104a70ec40283b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बाढ़, भूस्खलन और बारिश से जुड़ी कई घटनाओं में अब तक करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 100 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इन घटनाओं में 50 लोग से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. सीएम उद्धव ठाकरे आज सतारा, सांगली और कोल्हापुर का हवाई सर्वेक्षण कर सकते है.
ठाकरे सतारा में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेस से बात भी कर सकते है. इससे पहले ठाकरे ने रविवार को कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले में भीषण बाढ़ से ग्रस्त चिपलून का दौरा किया. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोका और उन्हें इलाके में बारिश के कहर से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया.
महाराष्ट्र के सांगली में हालात बेहद खराब, 10 फुट तक भरा पानी
सांगली शहर तक पहुंचने वाले रास्ते पर भी पानी भरा है. जिन सड़कों पर कभी गाड़ियां दौड़ती थीं, वहां अब नाव चलाई जा रही है. लेकिन हर किसी को नाव नहीं मिल पा रही, इसलिए जरूरत पड़ने पर कमर तक पानी में डूबकर जाना पड़ रहा है.
सांगली में भारी बारिश के बाद शहर के एक बड़े हिस्से में 10 फुट तक पानी भरा है. एक मंजिला मकान पानी में डूब चुके हैं. पानी के बीच फंसे हजारों लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए NDRF की टीम लगी हुई है. दरअसल भारी बारिश के बाद सांगली की लाइफलाइन कही जाने वाली कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ गया और फिर पानी गांवों और शहरों में दाखिल हो गया.
सेना- NDRF राहत बचाव के काम में जुटी
सांगली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वालवा इलाके में NDRF राहत बचाव के काम में जुटी है. अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया जा चुका है. लेकिन बहुत सारे लोग अब भी मदद का इंतजार कर रहे हैं.
बाढ़ के बाद अब मगरमच्छों का खतरा
सांगली में कृष्णा नदी से सटे इलाकों में अब मगरमच्छों का खतरा भी मंडराने लगा है. 2019 में भी सांगली शहर में बाढ़ का पानी भर गया था, लेकिन उससे सबक लेकर प्रशासन ने ऐसा कोई उपाय नहीं किया, जिससे लोगों को ऐसी मुसीबतों से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Floods: भूस्खलन की घटनाओं के बाद 89 शव बरामद, 34 लोग लापता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)