Maharashtra ACB Notice: महाराष्ट्र (Maharashtra) एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की ओर से मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) को फिर से समन भेजा गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ओर से उन्हें भेजा गया यह तीसरा समन है. नोटिस में लिखा गया है कि परमबीर सिंह 2 फरवरी को एसीबी ऑफिस में आकर अपना बयान दर्ज करवाएं. इसके पहले उन्हें एसीबी की ओर से 18 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा गया था.


उस वक्त परमबीर सिंह के वकील ने एसीबी की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए लिखा था कि पेशी के लिए उन्हें और समय दिया जाए. इस दौरान परमबीर सिंह के वकील ने मुंबई में कोरोना के हालत का हवाला देते हुए अपने मुवक्किल के लिए समय की मांग की थी.


आपको बता दें की एसीबी के इंस्पेक्टर अनूप डांगे की शिकायत के बाद परमबीर सिंह के ख़िलाफ़ कारप्शन के आरोपों की जांच हो रही है. एसीबी के सूत्रों ने बताया की परमबीर सिंह को पहले 10 जनवरी को समन देकर बुलाया गया था पर उन्होंने इसके जवाब में कहा की 11 जनवरी को उनकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है इसलिए वो नही आ सकते.


मामला सामने आने के बाद पुलिस निरीक्षक बीआर घाडगे ने डीजी कार्यालय को खत लिखकर परमबीर सिंह पर भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपये कमाने के आरोप लगाए थे. उन्होंने 14 पन्नों का शिकायत पत्र लिखा था, जिसे मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजी कार्यालय और एसीबी को भेजा था.


अपनी शिकायत में घाडगे ने परमबीर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वो ठाणे के पुलिस कमिश्नर थे, उस समय अमीर आरोपियों के नाम एफआईआर से निकालने के लिए गलत तरीके के आदेश दिए थे. घाडगे ने शिकायत में कहा कि एक मामले में 22 सरकारी कर्मचारियों के नाम निकालने के आदेश सिंह ने घाडगे को दिया था. उन्होंने सिंह के आदेश को नहीं माना, तो उनके खिलाफ 4 फर्जी मामले दर्ज कर उन्हें पुलिस विभाग से निलंबित कर दिया गया था.


Punjab Elections: बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानें- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव


Ghaziabad में Rajnath Singh बोले- चौधरी चरण सिंह के प्रति मेरी आस्था रही है, कृषि कानून पर भी दिया बयान