महाराष्ट्र में खतरनाक हो रहा कोरोना, पढ़ें 11 दिनों में कैसे बढ़े मामले
महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले या एक्टिव केस पांच जिलों में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ये जिले है पुणे, नागपुर, मुंबई, थाणे और नाशिक.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के केस हर दिन बढ़ रहे हैं. भारत के कुल एक्टिव केस की बात करें या संक्रमण के मामलों की महाराष्ट्र सबमें आगे है. भारत में कुल एक्टिव केस में से सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में मौजूद हैं. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत भी इसी राज्य में हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कुल एक्टिव केस का 58 फीसदी एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है, वो महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 1 लाख 27 हज़ार 480 एक्टिव केस हैं, जबकि भारत में कुल 2 लाख 19 हज़ार 262 एक्टिव केस हैं. यानी महाराष्ट्र भारत में एक्टिव केस के मामले में सबसे आगे है.
महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले या एक्टिव केस पांच जिलों में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ये जिले है पुणे, नागपुर, मुंबई, थाणे और नाशिक. पुणे में 25 हज़ार 673, नागपुर में 16 हज़ार 964, मुम्बई में 12 हज़ार 535, थाणे में 12 हज़ार 332 और नाशिक में 7 हज़ार 688 एक्टिव केस हैं. इन पांच राज्यों में कुल 75 हज़ार 192 एक्टिव केस हैं, जो कि महाराष्ट्र के कुल एक्टिव केस का 58.98 फीसदी है.
वहीं, महाराष्ट्र में हर दिन नए मामले की बात करें तो इसमें बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. 21 फरवरी के बाद से लगातार कोरोना के मामले राज्य में बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक...
5 मार्च को 8,998 6 मार्च को 10,216 7 मार्च को 10,187 8 मार्च को 11,141 9 मार्च को 8,744 10 मार्च को 9,927 11 मार्च को 13,659 12 मार्च को 14,317 13 मार्च को 15,817 14 मार्च को 15,602 15 मार्च को 16,620 नए मामले रिपोर्ट हुए.
महाराष्ट्र में अब तक कुल 23 लाख 14 हज़ार 413 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 52 हज़ार 861 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है, जबकि 21 लाख 34 हज़ार 72 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं, 1 लाख 27 हज़ार 480 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.