Maharashtra Jail Prisoner: जेल में बंद कैदियों की मिलने वाली सुविधाओं के बारे में समय-समय पर खबरें सामने आती रहती हैं. महाराष्ट्र की जेलों में बंद कैदियों को अब बिस्तर और तकिए की सुविधा दी जाएगी लेकिन ये सुविधा कुछ खास कैदियों के लिए होगी. एडीजी जेल अमिताभ गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी. जेल में बंद 50 साल या उससे अधिक उम्र के कैदी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र की जेलों में भीड़ तादाद से ज्यादा है और कई कैदी ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 50 साल या उससे ज्यादा है. ऐसे में महाराष्ट्र जेल के एडीजी अमिताभ गुप्ता ने इन कैदियों को ध्यान में रखते हुए राहत दी है. उन्होंने आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक, 50 साल या उससे ज्यादा उम्र के कैदियों को जेल में बेड और तकिया इस्तेमाल करने की इजाजत है लेकिन इसके लिए इन कैदियों को खुद के पैसे खर्च करने होंगे.
कब लिया गया फैसला
सूत्रों ने बताया कि कैदियों को सुविधा देने वाला फैसला 15 फरवरी के दिन सभी जेल के सुप्रीटेंडेंट के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया. दरअसल, इस मीटिंग में यह चर्चा की जा रही थी कि कैदियों को किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस मीटिंग में ये भी चर्चा हुई की खास उम्र या उससे ज्यादा उम्र के लोग अक्सर बीमार रहते हैं. ऐसे में उन्हें सोने के लिए बेड और तकिया मिलने चाहिए और सभी की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया.
बेड के साइज को लेकर भी हुई चर्चा
खास बात यह है कि इस आदेश में यह भी बताया गया कि बेड का साइज कितना होना चाहिए. मसलन, बेड कितना मोटा होना चाहिए, इसकी लंबाई कितनी होनी चाहिए. बेड के साइज को लेकर इस तरह का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि दूसरे कैदियों के बेड से मैच हो सके. कहने का मतलब है कि एक ही साइज के बेड और तकिए का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Assam: जेल में बंद लड़के को असम के राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल, सोशियोलॉजी में किया टॉप