आदित्य ठाकरे ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- विपक्ष केवल आपदा पर्यटन कर रहा है
मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,308 मामले सामने आए जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 91,457 हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी.
मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी के नेता कोरोना वायरस महामारी के समय “आपदा पर्यटन” कर रहे हैं.
नगर निगम द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के वास्ते ठाकरे ने जिले के कल्याण क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों को स्वस्थ रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं लेकिन विपक्ष यहां आपदा पर्यटन में व्यस्त है. ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने पर घबराने की जरूरत नहीं है.
कुछ दिन पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कल्याण डोम्बिवली क्षेत्र में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था की आलोचना की थी.
WHO ने की मुंबई के धारावी इलाके की तारीफ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व की सबसे बड़ी मलिन बस्तियों में से एक धारावी में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयासों की सराहना की है और वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय एकता और वैश्विक एकजुटता के साथ सामुदायिक सहभागिता की जरूरत को रेखांकित किया.
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित धारावी बस्ती 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैली है जहां की आबादी 6,50,000 है. इस बस्ती में लोग संकीर्ण रास्तों और खुले नालों-गटरों के साथ जर्जर इमारतों और झोंपड़ियों में रहते हैं. धारावी में पहला कोविड-19 मरीज एक अप्रैल को मिला था. इससे करीब तीन हफ्ते पहले 11 मार्च को मुंबई में पहला संक्रमित व्यक्ति मिला था.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेदरोस अधानोम गेब्रेयसस ने कहा कि विश्वभर से कई उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि भले ही प्रकोप प्रचंड हो लेकिन इसे नियंत्रित किया जा सकता है. गेब्रेयसस ने कहा, “और इनमें से कुछ उदाहरण हैं इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया और धारावी में भी- जो मुंबई महानगर का बेहद घनी आबादी वाला क्षेत्र है.”
लगातार बारिश से नदियां उफान पर, उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत अमित शाह ने गोद लिए पांच गांव, PM मोदी ने 2014 में की थी इस योजना की शुरुआत