1. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने से 11 मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हादसे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख व्यक्त किया और जांच के आदेश दिए हैं. घटना पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है. जान गंवाने वाले सभी कोरोना के मरीज़ थे. https://bit.ly/3EVdnJP



2. दिल्ली सरकार ने मुफ्त राशन देने की अपनी योजना को छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त राशन देने की अपनी योजना को अगले साल मई तक के लिए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी में भी मुश्किल हो रही है. उन्होंने पीएम मोदी से भी मुफ्त राशन योजना को 6 महीने और बढ़ाने की अपील की. https://bit.ly/3CQCblC



3. शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. आज समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सेना के दो जवान भी शामिल हैं. फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बिहार में पिछले 3 दिनों में जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. बीजेपी ने शराबबंदी कानून के समीक्षा की मांग की है. https://bit.ly/3BRXHVu



4. करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मुंबई की हॉलिडे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ED ने कोर्ट से अनिल देशमुख की नौ दिनों की कस्टडी की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने कस्टडी नहीं दी. ईडी ने देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद 1 नवंबर की देर रात गिरफ्तार कर लिया था. https://bit.ly/3BQOD3r



5. एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है. भारत से सटे विवादित इलाकों में चीन अपने गांव बसा रहा है. पेंटागन की रिपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश से सटे विवादित इलाके में 100 घरों वाले गांव का जिक्र खास तौर से किया गया है. अमेरिकी कांग्रेस में सौंपी अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भारत से सटी एलएसी पर चीन के बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र किया है. https://bit.ly/3wlbjaX



AFG vs NZ: अफगानिस्तान की जीत के लिए भारत के करोड़ों फैंस कर रहे दुआएं, राशिद खान बोले- चिंता मत करो https://bit.ly/3bLHSoK




अन्य सभी छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.