महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम पड़ने लगा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है. लेकिन महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में सिर्फ मई के महीने में 8 हजार 881 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. ये जानकारी खुद अहमदनगर के कलेक्टर ने सोमवार को दी है.


उन्होंने बताया कि 0-1 आयुवर्ग के 85 बच्चे, 12 आयुवर्ग के 2 हजार 694 बच्चे, तो वहीं 12 से 18 आयु-वर्ग के 6 हजार 102 बच्चे यानी कुल 8 हजार 881 बच्चे पिछले महीनेभर में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


मई के महीने की अगर बात करें अहमदनगर में 77 हजार 929 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. बच्चों में बढ़ते संक्रमण के दर को देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आता हुआ दिखाई दे रहा है. कलेक्टर ने बच्चों के इलाज के लिए स्वतंत्र बोर्ड बनाने की सूचना भी अधिकारियों को दी है.


ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका कैसे हो सकती है कम? मुख्य आर्थिक सलाहकार ने बताया