अहमदनगर: जिस पुलिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है वही पुलिस अगर भक्षक बन जाय तो जनता कहा जाएगी? कैसे सुरक्षित होगी? महाराष्ट्र के अहमदनगर इलाके के थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर पर ही एक युवती से रेप करने का आरोप लगा है. आरोपी इंस्पेक्टर का नाम विकास वाघ है. इंस्पेक्टर विकास फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा में तैनात है और मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार है.


पीड़िता के मुताबिक, साल 2019 में मार्च के महीने में एक लड़के से परेशान होकर थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी. वहीं थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर विकास वाघ ने इससे इसका मोबाइल नंबर भी लिया था. कुछ दिनों बाद इंस्पेक्टर साहब ने इसे फ़ोन और मैसेज करने शुरू कर दिए और फिर एक दिन बहाने से इसके घर पहुंच गया फिर रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि इंस्पेक्टर विकास वाघ ने धमकाकर कई दिनों तक इसके साथ रेप किया.


पीड़िता के मुताबिक, अगस्त 2019 के महीने में वो गर्भवती भी हो गयीं. इसके बाद इंस्पेक्टर ने इसे अपने घर बहाने से घर बुलाया और पत्नी के साथ मिलकर जमकर पिटाई की. शादी का झांसा देकर अबॉर्शन करा दिया. इसके बाद से ही पीड़ित को आरोपी इंस्पेक्टर की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं. पीड़िता का आरोप है कि एसपी ऑफिस के महीनों धक्के खाने के बाद पुलिस ने इसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया.


इस मामले पर एफआईआर हुए करीब पांच दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर तक नही पहुंच पाई. फिलहाल विकास वाघ अहमद नगर में इकनॉमिक ऑफेन्स विंग में तैनात है. इलाके के सीनियर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए है. सबसे बड़ी बात है कि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो समाज कैसे सुरक्षित होगा?


हाथरस केस: यूपी पुलिस ने राज्य भर में दर्ज किए 19 मुकदमे, पढ़ें क्या हैं आरोप