मुंबई: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र में अगले 15 दिन के लिए घोषित नए सख्त कदम बुधवार रात से प्रभाव में आ गए. 'लॉकडाउन जैसी' पाबंदियां रात आठ बजे से प्रभाव में आ गयीं जो एक मई को सुबह सात बजे तक लागू रहेंगी. लेकिन सरकार के इस 'ब्रेक द चेन' अभियान का कुछ खास असर लोगों पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. पाबंदी के बावजूद लोग अभी भी अपनी मनमानी करते दिख रहे हैं.
महाराष्ट्र में बुधवार रात आठ बजे से 'लॉकडाउन जैसी' पाबंदियां लागू हो गईं फिर भी साढ़े आठ बजे करीब अंधेरी स्टेशन के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. लोग अपनी सुरक्षा को लेकर बेफिक्र रहे और प्रशासन बेपरवाह रहा.
महाराष्ट्र में संक्रमण के 58,952 नए मामले
उधर राज्य में हर दिन 50 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नए मामले सामने आए, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई.
महाराष्ट्र में 11 अप्रैल को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आए थे, जो सबसे ज्यादा संख्या है. राज्य में अब तक कुल 35,78,160 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 29,05,721 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य में अभी 6,12,070 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
मुंबई में कल संक्रमण के 9,931 नए मामले सामने आये हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़ कर 12,147 पहुंच गई. राज्य में अब तक कुल 2,28,02,200 नमूनों की जांच की गई है. कोरोना से उबरने की दर महाराष्ट्र में 81.21 है, जबकि इससे होने वाली मृत्यु दर 1.64 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के लिए छत्तीसगढ़-गुजरात से पहुंचाई जाएगी 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म, टीवी शूटिंग पर रोक लगाई