Uddhav On Shiv Sena: लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच बोले उद्धव ठाकरे- 'शिव सेना को खत्म करने की हुई नाकाम कोशिश'
Maharashtra: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को खत्म करने की कई कोशिशें की गईं लेकिन वे सभी नाकाम रहीं.
Shiv Sena: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को खत्म करने की कई कोशिशें की गईं लेकिन वे सभी नाकाम रहीं. शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने शनिवार रात दिवंगत आनंद दिघे पर बनी मराठी बायोपिक ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, ‘‘शिवसेना को खत्म करने के कई प्रयास किए गए लेकिन कोशिश करने वालों का अंत हो गया.’’
उन्होंने पार्टी को मजबूत और एकजुट रखने के लिए निष्ठावान शिवसैनिकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत और बलिदान की सराहना की. ठाकरे ने कहा, ‘‘यह फिल्म शिवसेना के उदय और आम शिवसैनिकों के लिए वफादारी का क्या मतलब है, इस पर प्रकाश डालती है.’’ प्रसिद्ध मराठी अभिनेता प्रसाद ओक इस फिल्म में आनंद दिघे की भूमिका में हैं. फिल्म 13 मई को रिलीज होने वाली है. दिधे को ‘धर्मवीर’ नाम से और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का विश्वस्त माना जाता था.
शिवसेना के पोस्टर
बता दें, बीते दिनों महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर सियासत काफी गर्माते दिखी है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिव सेना के बीच चल रही जुबानी जंग लगातार जारी है. वहीं अब 14 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की होने वाली रैली को लेकर पार्टी ने पोस्टर तैयार किए गए हैं. शिव सेना ने इन पोस्टर पर राज ठाकरे की पार्टी का बिना नाम लिए उन निशाना साधा है. इस पोस्टर में शिवसेना ने लिखा है, "असली आ रहे हैं, नकली से हो जाइये सावधान."
शिवसेना ने पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर में लिखा है, "असली हिंदुत्व की हुंकार सुनने के लिए रैली में आना ही चाहिए." शिवसेना ने राज ठाकरे की पार्टी का नाम लिए बिना उनपर हमला बोलते हुए कहा कि असली आ रहे हैं नकली से आप सावधान हो जाइये.
यह भी पढ़ें.