Maharashtra Amravati Murder Case: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर उनके भाई महेश कोल्हे (Mahesh Kolhe) ने दावा किया है कि उनके भाई का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था. उन्होंने बताया कि 21 जून को भैया दुकान से घर जा रहे थे. भैया की पत्नी और उनके पुत्र दूसरी बाइक पर बैठकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में घटना को अंजाम देकर कुछ लोग फरार हो गए. अमरावती में उदयपुर जैसी ही घटना हुई थी. यहां 22 जून को एक 50 साल के मेडिकल स्टोर चलाने वाले शख्स उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की गला काट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.


मृतक उमेश कोल्हे के भाई महेश कोल्हे ने बताया कि मेरे भाई ने कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में नूपुर शर्मा के बारे में कुछ संदेश फॉरवर्ड किए थे, लेकिन हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि 2-4 फॉरवर्ड किए गए संदेशों की वजह से उन्हें क्यों मारा गया? 


मृतक के भाई महेश कोल्हे का दावा


मृतक के भाई महेश कोल्हे ने कहा कि हमें अभी उनकी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने हमें कभी धमकी मिलने के बारे में नहीं बताया था. उन्होंने कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में नुपुर शर्मा पर कुछ संदेश फॉरवर्ड किए, लेकिन व्यक्तिगत रूप से किसी को नहीं किया था. उन्होंने कहा कि भैया का किसी से व्यक्तिगत तौर पर कोई झगड़ा नहीं था.


नूपुर शर्मा के बारे में किया था मैसेज फॉरवर्ड


महेश कोल्हे ने कहा कि नूपुर शर्मा के बारे में कुछ मैसेज फॉरवर्ड करने की वजह से हमला होना बहुत ही दुख की बात है. पुलिस ने हमें वीडियो दिखाएं हैं, उसमें हमें 6 लोग दिख रहे थे, उसमें 3 लोग जा रहे थे. उनका मोबाईल भी घटना के दिन से पुलिस के पास है. किसी पर शक होने का कोई कारण ही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनआईए जैसी एजेंसी जांच कर रही है, तो घटना का जरूर खुलासा होगा.






मामले में 4 लोग हुए गिरफ्तार


गौरतलब है कि उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) मेडिकल उपकरणों का व्यापार करते थे और घर जाने के दौरान रास्ते में गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे यह वजह हो सकती है कि शख्स ने हाल ही में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में कुछ पोस्ट शेयर किया था. इसी तरह की घटना राजस्थान में भी हुई थी जब उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी. 


ये भी पढ़ें:


Amravati Murder Case: पुलिस का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी फरार, जांच NIA को सौंपी गई


Nupur Sharma Case: नूपुर शर्मा के खिलाफ इस राज्य की पुलिस ने लुक आउट नोटिस किया जारी, दो बार भेजा था समन