मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 हज़ार 930 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान राज्य में 95 लोगों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा दी. हालांकि अच्छी खबर ये है कि बीते 24 घंटे में 6 हज़ार 290 मरीज़ों ने कोरोना से जंग जीत ली और ठीक होकर अपने घर लौट गए.


इन नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमण के कुल केस 18 लाख 28 हज़ार 826 तक पहुंच गए हैं. राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 47 हज़ार 246 तक जा पहुंचा है. रिकवर करने वाले मरीज़ों की संख्या 16 लाख 91 हज़ार 412 हो गई है.


मुंबई में आए सात सौ से ज्यादा मामले
बीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 724 नए कोरोना केस सामने आए, जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 2 लाख 84 हज़ार 184 हो गया. इस दौरान शहर में नौ लोगों की जान गई, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 10 हज़ार 819 तक जा पहुंचा. पिछले एक दिन में शहर में 1280 मरीज़ ठीक हुए हैं.


बीएमसी के मुताबिक मुंबई का रिकवरी रेट 91 फीसदी है. मुंबई का कोरोना केस डबलिंग रेट 213 तक हो गया है. इस वक्त मुंबई में 434 कंटेनमेंट ज़ोन हैं और 5 हज़ार 212 बिल्डिंग कोरोना के चलते सील है.


ये भी पढ़ें:
Farmers Protest: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की टिप्पणी पर भारत ने जताया एतराज, कही ये बात 

उर्मिला मातोंडकर ने शुरू किया नया सियासी सफर, शिवसेना में हुईं शामिल