Maharashtra News: अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ी, CBI ने उनके वकील समेत सब इंस्पेक्टर को लिया रिमांड पर
सीबीआई ने अनिल देशमुख जांच के दौरान उनके वकील और अपने विभाग के सब इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए 2 दिन की सीबीआई रिमांड पर लिया है.
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें और बढ़ सकती है. सीबीआई ने अनिल देशमुख जांच के दौरान मामले में लीक दस्तावेजों के मामले में अनिल देशमुख के वकील और अपने विभाग के सब इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए 2 दिन की सीबीआई रिमांड पर लिया है.
इन दोनों को सीबीआई ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि अब सीबीआई अनिल देशमुख के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर सकती है. सीबीआई ने इस मामले में जो आपराधिक धाराएं लगाई हैं यदि वे साबित हो जाए तो आरोपियों को आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है.
सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
सीबीआई के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख मामले में चल रही आरंभिक जांच के अहम दस्तावेज सीबीआई महकमे से ही लीक हो गए थे. इस बारे में सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के एसपी किरण द्वारा सीबीआई को एक शिकायत दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि आनंद दिलीप डागा एडवोकेट निवासी सिविल लाइन टेंपल रोड नागपुर और सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा डिवीजन पांच में तैनात सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.
सीबीआई के एसपी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र.. सरकारी अधिकारी द्वारा आपराधिक न्यास भंग यानी (क्रिमिनल ब्रीच आफ ट्रस्ट बाय द पब्लिक सर्वेंट) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया यह मामला 31 अगस्त 2021 को दर्ज किया गया.
आपराधिक षड्यंत्र रचा का आरोप
सीबीआई के एसपी द्वारा दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में तैनात सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी ने आनंद दिलीप डागा एडवोकेट के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा और अनिल देशमुख मामले की जांच से जुड़े महत्वपूर्ण गोपनीय और सेंसिटिव दस्तावेज अधिवक्ता आनंद दिलीप को अवैध तरीके से दिए. जिससे सीबीआई में अनिल देशमुख के खिलाफ हो रही जांच में बाधा पहुंचाई जा सके. यह भी आरोप है कि इन दस्तावेजों के बदले सीबीआई के सब इंस्पेक्टर को अनेक प्रकार से रिश्वत भी दी गई.
शिकायत मिलने के बाद सीबीआई में इस मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को बुधवार की शाम हिरासत में लेकर पूछताछ की और उधर मुंबई में अनिल देशमुख के वकील आनंद दिलीप डागा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. हिरासत में की गई पूछताछ के दौरान इन लोगों द्वारा जांच में सहयोग न किए जाने पर दोनों को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई के मुताबिक इसके बाद अधिवक्ता आनंद दिलीप डागा को मुंबई की विशेष जज के सामने बृहस्पतिवार की तड़के लगभग 1:40 पर पेश किया गया जहां से उनका ट्रांजिट रिमांड लेकर दिल्ली लाया गया.
दोनों आरोपियों को 2 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया
सीबीआई ने दोनों आरोपियों को आज शाम दिल्ली की राउस एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश किया. जहां अदालत को बताया गया कि इन दोनों आरोपियों से लीक दस्तावेजों की पूरी जांच पड़ताल के लिए पूछताछ की जानी है लिहाजा दोनों को 7 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा जाए. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 2 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. अब सीबीआई रिमांड के दौरान इस मामले के तार आगे भी जोड़ेगी और संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से भी जुड़ सकते हैं और ऐसे में सीबीआई अनिल देशमुख को इस मामले में आरोपी बना सकती है. इस मामले की पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें.
Sidharth Shukla Death: परिवार को है पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, बोलें- नहीं है किसी पर कोई शक