मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने का मामले गरमाया हुआ है. पालघर में जो मॉब लिंचिंग की जो घटना हुई उसके बाद उद्धव सरकार निशाने पर है. इस बीच मामले से संबंधित एक और वीडियो सामने आया है. घटना पालघर जिले के उसी जगह की है जहां तीन लोगों की भीड़ ने बुरा तरह पीट-पीटकर जान ले ली.
इसी गुस्साई भीड़ का शिकार कुछ दिन पहले एक डॉक्टर होने से बचे जो उनका इलाज करने गांव पहुंचे थे. ठाणे के रहने वाले डॉक्टर विश्वास वल्वी हादसे से दो दिन पहले पालघर (घटनास्थल) पर गांववालों का इलाज करने के लिए पहुंचे थे लेकिन गुस्साई भीड़ ने उनपर बुरी तरह से हमला कर दिया. जिसमें 200 से अधिक लोग शामिल थे.
जैसे तैसे स्थानिय पुलिस की मदद से डॉक्टर विश्वास उनके बीच से भाग निकले. हालांकि इस बीच उन्हें कोई चोट नहीं आई लेकिन हमले के बाद से वे बुरी तरह घबरा गए हैं. विश्वास का कहना है कि इलाके में लोगों के बीच यह अफवा फैलाई गई है कि गांव में कुछ लोग चोरी के इरादे से घुस रहे हैं जिसके चलते लोगों मे डर का माहौल है. जिसके कारण गुस्साई भीड़ गांव में आने वाले सभी लोगों पर हमला कर रहे हैं.