Arvind Kejriwal To Meet Sharad Pawar: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों मुंबई के दौरे पर गए हैं और आज वह एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात करेंगे. अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ दिल्ली में उनकी सरकार के खिलाफ लाए गये अध्यादेश का विरोध करने के लिए देश भर के सभी विपक्षी दलों का विरोध कर रहे हैं. 


इससे पहले बुधवार (24 मई) को उन्होंने शिवसेना (उद्धव बाला साहेब गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की थी. उद्धव से मुलाकात के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी केजरीवाल के साथ थीं. केजरीवाल बुधवार को ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप की लड़ाई में उनका समर्थन मांगेंगे.


इस अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने के लिए देशभर की यात्रा के तहत केजरीवाल और मान ने मंगलवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.


दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र क्या अध्यादेश लाई है?
केंद्र सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और दानिक्स कैडर के अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के वास्ते 19 मई को एक अध्यादेश लेकर आई थी. इससे एक हफ्ते पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस, लोक सेवा और भूमि से संबंधित विषयों को छोड़कर बाकी सभी मामलों में सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सौंप दिया था.


किसी अध्यादेश को छह महीने के भीतर संसद की मंजूरी मिलना आवश्यक होता है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र में इस अध्यादेश से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है. इसलिए सरकार इस विधेयक को पास नहीं करा सके इसको लेकर आम आदमी पार्टी देश के अन्य विपक्षी दलों के साथ लामबंदी करने में जुटी हुई है.


'...तो क्या पाकिस्तान के पीएम करेंगे भारत की संसद का उद्घाटन', ओवैसी के रास्ते पर चलना गलत- कांग्रेस नेता की विपक्ष को नसीहत