Maharashtra: नासिक में आश्रम संचालक पर 5 नाबालिग समेत 6 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Maharashtra News: नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आश्रम में अन्य छात्राओं से पूछताछ कि तो पता चला कि संचालक उनके साथ ही यौन शोषण करता है.
![Maharashtra: नासिक में आश्रम संचालक पर 5 नाबालिग समेत 6 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार Maharashtra Ashram operator in Nashik accused of sexually abusing six girl students including five minors arrested ann Maharashtra: नासिक में आश्रम संचालक पर 5 नाबालिग समेत 6 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/2d3fb91551415bc03e77bb5605c506a41667913755812296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में एक आश्रम के संचालक पर 5 नाबालिग समेत छह छात्राओं के साथ यौन शोषण (Sexual Harassment) करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आश्रम के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
24 नवंबर को आश्रम की एक नाबालिग लड़की ने आश्रम के संचालक हर्षल मोरे (Harshal More) के खिलाफ पुलिस को शिकायत की जिसके बाद उस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर जांच करते हुए आश्रम में पढ़ने वाली 15 अन्य छात्राओं से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान 15 में से 5 छात्राओं ने आश्रम के संचालक हर्षल मोरे पर यौन शोषण का आरोप लगाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोप लगाने वाली 6 छात्राओं में से 5 नाबालिक हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ म्हसरुल पुलिस स्टेशन में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.
नाबालिग बेटी से रेप के मामले में पिता को फांसी की सजा
हरियाणा में क पिता को नाबालिग बेटी के साथ रेप करने के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. इस मामले पर दोषी को सजा सुनाते वक्त जज ने कहा कि अगर बेटी बाप के साथ सुरक्षित नहीं है तो उसकी सुरक्षा कोई नहीं कर सकता है. वहीं, दोषी पिता ने सजा सुनाई जाने से पहले जज से विनती करते हुए कहा कि वो तीन बच्चों का पिता है और उनकी परवरिश करनी है इसलिए उस पर नरमी बरती जाए. हालांकि, जज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी को फांसी की सजा सुनाई साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया. इसके साथ ही पीड़ित बच्ची को 5 लाख का मुआवजा देने को कहा.
यह भी पढ़ें.
MP: जयराम रमेश बोले- 'हमारे लिए गहलोत-पायलट दोनों जरूरी', राजस्थान CM की भाषा पर जताया आश्चर्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)