मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील की कि हैल्थ सेक्टर में काम करने वाले लोग कोरोना योद्धा बनकर काम करने के लिए आगे आएं. हजारों लोगों ने इस अपील का साथ देते हुए कोरोना योद्धा की भूमिका स्वीकार की और उन्हीं में से एक हैं खेल में राज्य और देश का नाम रौशन करने एशियाई गेम्स 2018 की रजत पदक विजेता श्वेता शेवरेगार.


 एशियाई गेम्स में जीता रजत पदक


पेश से बीएमएस डॉक्टर श्वेता कम्यूनिटी क्लीनिक में मरीजों का इलाज करती हैं. श्वेता शेवरेगार ओलम्पिक पदक जीतने के अपने सपने को अभी के लिए ब्रेक देकर कोरोना के खिलाफ इस जंग में देश को बचाने मैदान में उतरी हैं. खेल के मैदान में भारत का नाम रौशन करने वाली श्वेता शेवरेगार लोगों का इलाज कर रही हैं. श्वेता पेशे से डॉक्टर है लेकिन कुश्ती के खेल में श्वेता महाराष्ट्र की पहली महिला हैं जिन्होंने एशियाई गेम्स में रजत पदक जीता है.


श्वेता देश की चुनिंदा महिलाओं में से एक हैं जिन्होंने भारत का नाम इस खेल में देश विदेश में रौशन किया है. श्वेता का सपना अब ओलम्पिक जीतने का है. वो उसके लिए तैयारी भी कर रही थीं लेकिन कोरोना ने ओलम्पिक खेल पर रोक लगा दी. जिसके बाद श्वेता ने मुंबई में कोरोना की महामारी की स्थिति देखते हुए लोगों की सेवा करने के लिए कमर कस ली.


मिल चुका है महाराष्ट्र का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार


श्वेता शेवरेगार का कहना है, ‘' इस संकट की घड़ी में अपने डाॅक्टर होने का फर्ज निभाना जरूरी है इसीलिए मैं जन सेवा करने के लिए क्लीनिक में काम करने लगी.'’ बता दें कि मुंबई की श्वेता ने साल 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीता. उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सबसे बड़े खेल पुरस्कार शिव छत्रपति से भी सम्मानित किया.


श्वेता ने पहले एक्स आर्मी ऑफिरसर के साथ मिलकर मुंबई में फंसे गरीब मजदूरों के लिए काम किया. फिर IESECCI- Yoddha Community के साथ मिलकर गरीबों के लिए झुग्गी बस्ती में जाकर इलाज किया. अब वह शिवसेना की ओर से बनाए गए कम्युनिटी क्लीनिक में लोगों का इलाज कर रही हैं. श्वेता लोगों से मन से कोरोना का डर खत्म करने के लिए काउन्सलिंग भी करती हैं. वह लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरुक भी कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


KBC Question: बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ से जुड़ा है KBC का ये सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?


जम्मू-कश्मीर: आबकारी विभाग से नहीं मिला आदेश, शराब की दुकानें रहीं आज बंद