Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस साल महाराष्ट्र में विधानभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.


दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या आपको लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ ऐसे बयान सामने आए जिनकी वजह से एनडीए को नुकसान पहुंचा? इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्षी दलों को जमकर घेरा और उनपर आरोप भी लगा दिए.


एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब


जवाब में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'फेक नैरेटिव चलाया गया कि संविधान को बदलेंगे और आरक्षण खत्म किया जाएगा.' हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि 'अबकी बार 400 पार' के नारे की वजह से कार्यकर्ता भी थोड़ा रिलैक्स हो गए थे. 


उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना


एक सवाल के जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा, 'पार्टी टूटती क्यों है, 50 एमएलए क्यों जाते हैं? सबसे पहली गलती और लोगों के साथ विश्वासघात उद्धव ठाकरे ने किया है और अब कहते हैं कि पार्टी तोड़ी और पार्टी चुराई.' आप उस समय सो रहे थे क्या? जो पार्टी छोड़कर गए हैं, उन्हें चोर और गद्दार कहा जाता है.'


महाराष्ट्र में किया जीत का दावा


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में जीत को लेकर भी इस दौरान काफी आशवस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र तो हम जीतेंगे ही और इसे मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं. इसके साथ ही वो बोले, 'मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं. ग्रास रूट से आया हूं और मास में जाता हूं.' इसके साथ ही वो बोले कि अन्य समाजों का नुकसान न करते हुए मराठा समाज को आरक्षण देना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Elections: जो सीटें J&K में 'आजाद', वहां कौन कैसे लड़ेगा चुनाव? हुआ साफ, BJP नेता ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी!