मुंबई: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन का फार्मूला तय हो गया है. तय फार्मूला के मुताबिक 144 पर बीजेपी और 126 सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ सकती है. जबकि शिवसेना को उपमुख्यमंत्री का पद भी दिया जाएगा. 18 अन्य सीटों पर एनडीए के दूसरे दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. अब केवल औपचारिक ऐलान बाकी है. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं.
बता दें कि पिछले 1 महीने से महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इन कयासों के बीच अक्सर बयानबाजी का दौर देखा गया. कई बार ऐसा लगा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन नहीं हो पाएगा. लेकिन बीजेपी और शिवसेना के शीर्ष नेताओं ने हमेशा दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बात को स्वीकारा है. गुरुवार को महाराष्ट्र बीजेपी कोर कमेटी की बैठक दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय में बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र चुनाव को लेकर डील हो गई है. जिसका फार्मूला खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तय किया. ये फार्मूला उसी दिन तय हो गया था. जब अमित शाह आर्टिकल 370 हटाये जाने के कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मुंबई दौरे पर गए थे. माना जा रहा है पहली सूची 29 सितंबर देर रात को ही जारी कर दी जाएगी.
महाराष्ट्र
कुल सीटें- 288
विधानसभा का कार्यकाल- 9 नवंबर तक
वोटर्स-8.94 करोड़
बीजेपी सत्ता में
मुकाबला- बीजेपी-शिवसेना गठबंधन Vs कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. उस वक्त बीजेपी 122 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस 42 सीटें और एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.