नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को टिकट दिया था. सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी आरपीआई ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से पहले दीपक निकालजे को मैदान में उतारा था लेकिन अब उन्होंने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश महातेकर ने बताया कि अब यहां पार्टी ने स्थानीय नेता दिगम्बर अगावने को मैदान में उतारा है.


दीपक निकालजे जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई हैं. आरपीआई एनडीए में शामिल है. सीट बंटवारे के तहत अठावले की पार्टी को छह सीटें दी गई हैं. पश्चिमी महाराष्ट्र के अलावा सोलापुर जिले के मालशिरस, नांदेड़ जिले के भंडारा और नयगांव, परभणी में पाथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से आरपीआई अपने उम्मीदवार उतारेगी.


बता दें कि इससे पहले दीपक निकालजे ने मुंबई के चेंबूर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सीएम फडणवीस के खिलाफ आशीष देशमुख को टिकट


केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- जिन्हें संविधान पसंद नहीं, उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं