(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट, 24 अक्टूबर को मतगणना
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सत्ता में है. उसका मुकाबला कांग्रेस-एनसीपी गठजोड़ से है. कांग्रेस-एनसीपी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव की घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि दोनों राज्यों में एक साथ 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है. सूबे में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सत्ता में है और मुख्यतौर पर उसका मुकाबला कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को हराकर सत्ता हासिल की थी.
महत्वपूर्ण तारीख चुनाव की घोषणा-21 सितंबर नोटिफिकेशन की तारीख- 27 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर
महाराष्ट्र कुल सीटें- 288 विधानसभा का कार्यकाल- 9 नवंबर तक वोटर्स-8.94 करोड़ बीजेपी सत्ता में मुकाबला- बीजेपी-शिवसेना गठबंधन Vs कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 साल 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. उस वक्त बीजेपी 122 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस 42 सीटें और एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.
हरियाणा और महाराष्ट्र में बजा चुनावी बिगुल, 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 24 अक्टूबर को मतगणना
In-Depth: महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव, जानें सूबे की राजनीति से जुड़ी हर बात
जानिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही किसने क्या कहा, क्या किए दावे