Maharashtra Assembly Election Opinion Poll: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. महाराष्ट्र में चुनाव जीतने के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. राज्य की सत्ता पर बीजेपी एक बार फिर से काबिज होना चाहती है तो वहीं विपक्षी दलों की कोशिश है कि बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से रोका जाए.
चुनावी बिगुल बजने के साथ ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश के नेता अपने समीकरण साधने में जुट गए हैं. हर पार्टी जीत का दावा कर रही है. हर नेता अपने आप को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं.
चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़/सी वोटर के ओपिनियन पोल में राज्य की जनता ने अपना मत साफ कर दिया है. राज्य के लोग एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
महाराष्ट्र में सीएम की पसंद कौन ?
39 प्रतिशत वोटर चाहते हैं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर से मौका मिले. वहीं 6 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें. अशोक चव्हाण को लेकर 5 प्रतिशत लोगों की राय है कि वह मुख्यमंत्री बनें वहीं 5 प्रतिशत लोग शरद पवार को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं.
बता दें कि राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी 122 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. साल 2014 के विधानसभा चुनावों में सभी पार्टियां अलग-अलग चुनावी मैदान में उतरी थी.
(महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो गया है. ABP न्यूज के लिए C VOTER ने राज्य में वोटरों का मूड जाना. इस सर्वे में महाराष्ट्र के 4855 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच किया गया है.)
Maharashtra Opinion Poll: 288 में से बीजेपी को 205 तो कांग्रेस के खाते में महज 55 सीटें