Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था, और 23 नवंबर को मतगणना हो रही है. इनमें अणुशक्ति नगर सीट पर मुख्य मुकाबला काफी दिलचस्प बन गया है, जहां एनसीपी के दो धड़ों के बीच सीधा संघर्ष देखने को मिल रहा है.


अणुशक्ति नगर में दो प्रमुख उम्मीदवार है. इसमें सना मलिक (एनसीपी-अजित पवार गुट) से चुनावी मैदान में उतरी है. वो एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं. नवाब मलिक ने इस सीट पर 2019 में जीत दर्ज की थी और वह इस क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. सना को अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट ने टिकट दिया है. दूसरी तरफ फहद अहमद (एनसीपी-शरद पवार गुट) से चुनाव लड़ रहे हैं. फहद अहमद सामाजिक कार्यकर्ता और समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. वे अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति भी हैं.


2019 के विधानसभा चुनाव की नतीजे
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर से एनसीपी की तरफ से नवाब मलिक खड़े हुए थे. उन्होंने 46.84% वोट शेयर हासिल किया था, जो 65,217 वोट के करीब था. वहीं शिवसेना की तरफ से तुकाराम काटे ने चुनाव लड़े थे, जिन्हें सिर्फ  52,466 वोट मिला था और मत प्रतिशत 37.68% था. उनको नवाब मलिक ने 12,751 वोटों के अंतर से हराया था.


2024 का चुनावी सीन
इस बार, अणुशक्ति नगर सीट पर कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.मुख्य मुकाबला एनसीपी के दो गुटों के बीच है. इसमें अजित पवार गुट की सना मलिक और शरद पवार गुट के फहद अहमद शामिल है. बता दें कि सना मलिक को अपने पिता की राजनीतिक विरासत का फायदा मिल सकता है. वहीं युवा उम्मीदवार होने के नाते फहद अहमद के पास नई पीढ़ी के मतदाताओं को आकर्षित करने का मौका है.


ये भी पढ़ें: Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में NDA को बहुमत, झारखंड में बदली तस्वीर, INDIA गठबंधन को दोहरा झटका