Maharashtra Assembly Election 2024: नागपुर पहुंचने के बावजूद अचानक अमित शाह ने रद्द कर दीं चार सभाएं, जानें वजह
Election 2024: अमित शाह आज की चार बैठकों के लिए ही नागपुर पहुंचे थे. वह रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे थे और सुबह करीब 11 बजे होने वाली जनसभा के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अचानक जनसभा रद्द कर दी गई.
Maharashtra Assembly Election 2024 Latest News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज (17 नवंबर 2024) होने वाली अपनी जनसभाओं और बैठकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रद्द कर दिया है. वह सभी सभा रद्द कर नागपुर से निकल गए. गढ़चिरौली, वर्धा और नागपुर जिलों के काटोल और सावनेर में उनकी सभी चार बैठकें रद्द कर दी गईं हैं. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह का कार्यक्रम मणिपुर की घटना की वजह से रद्द किया गया है.
इससे पहले अमित शाह आज की चार बैठकों के लिए ही नागपुर पहुंचे थे . वह नागपुर के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे थे. वह आज सुबह करीब 11 बजे जनसभा के लिए गढ़चिरौली रवाना होने वाले थे, लेकिन अचानक पता चला कि उनका दौरा रद्द कर दिया गया है.
मणिपुर हिंसा की वजह लौटे दिल्ली
सूत्रों की मानें तो मणिपुर घटना के चलते अमित शाह ने अचानक अपना सारा राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया और दिल्ली लौट गए. उनकी गैरहाजिरी में उसी जगह, उसी समय पर स्मृति ईरानी और शिवराज सिंह चौहान की रैली होगी और ये दोनों नेता जनता को संबोधित करेंगे. अमित शाह की चार सभा में से 2 स्मृती ईरानी करेंगी और 2 सभाएं शिवराजसिंह चौहान करेंगे.
कहां कहां होनी थी जनसभा
भारतीय जनता पार्टी के तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह की रविवार को पहली जनसभा गढ़चिरौली विधानसभा एरिया में सुबह 11 बजे से होनी थी. वह यहां छत्रपति शिवाजी कॉलेज ग्राउंड में लोगों को संबोधित करने वाले थे. इसके बाद अमित शाह को वर्धा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12:45 बजे से जनसभा को संबोधित करना था. वर्धा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री को काटोल विधानसभा क्षेत्र में जाकर वहां दोपहर करीब 2:15 बजे से एक जनसभा को संबोधित करना था. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक होनी थी.
महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है मुकाबला
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए सिंगल फेज में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि ये राजनीतिक महत्व रखने वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और यहां कई पार्टियां मैदान में हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट का गठबंधन महायुति सत्ता में है. महायुति गठबंधन का सीधा मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के गठबंधन महाविकास अघाड़ी से है.
ये भी पढ़ें