Mumbai Police Lodge FIR on EVM Hack Issue: मुंबई साइबर पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है, जिसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर ईवीएम को हैक करने का दावा किया था. मुंबई साइबर पुलिस ने यह कार्रवाई महाराष्ट्र मुख्य चुनाव आयुक्त की शिकायत पर दर्ज की है.


वहीं, दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने एक बार फिर दोहराया है कि ईवीएम से किसी भी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. इस मामले के सामने आने के बाद मुख्य निर्वाचन कार्यालय महाराष्ट्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.


क्या कहा चुनाव आयोग ने?


इस पोस्ट में निर्वाचन कार्यालय महाराष्ट्र ने लिखा है, “ईवीएम के बारे में झूठा दावा: कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति ईवीएम की फ्रीक्वेंसी को अलग करके महाराष्ट्र चुनावों में ईवीएम हैक करने और छेड़छाड़ करने का झूठा और निराधार दावा कर रहा है."


क्या कहा था युवक ने वीडियो में?


दरअसल, जिस वीडियो को लेकर यह कार्रवाई की गई है, वह इंडिया टुडे के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन के तहत सामने आया था. इसमें एक युवक दावा करता नजर आ रहा है कि वह ईवीएम को हैक कर सकता है और रिजल्ट को कुछ राजनीतिक दलों के पक्ष में कर सकता है. उसका कहना था कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग की तकनीक का इस्तेमाल कर EVM को हैक कर सकता है. इस वीडियो को कई लोगों और कुछ राजनीतिक नेताओं ने भी शेयर किया था.


शरद पवार ने भी उठाए हैं ईवीएम पर सवाल


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महा विकास अघाड़ी के कई नेताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री एनसीपी शरद चंद पार्टी के मुखिया शरद पवार ने भी ईवीएम मशीन पर संदेह जताते हुए शनिवार (30 नवंबर 2024) को कहा कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. हमें कुछ लोगों ने प्रेजेंटेशन दिया, लेकिन हमें विश्वास नहीं हुआ. अब पता चल गया है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है.


(अंकित गुप्ता और आशीष सिंह के इनपुट के साथ)


ये भी पढ़ें


Canada Khalistan Protesters: हरकतों से बाज नहीं आ रहे खालिस्तानी! कनाडा में मंदिर के बाहर भारत के खिलाफ नारेबाजी