(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Election Reslts 2024: RSS के गढ़ नागपुर सेंट्रल में बीजेपी पीछे, दिलचस्प हो रहा महाराष्ट्र का रिजल्ट
Maharashtra Election: नागपुर सीट पर BJP लगातार तीन बार से जीत दर्ज कर रही है, लेकिन इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार बाजी मारते दिख रहे हैं. 9 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के बंटी बाबा पहले नंबर पर थे.
Maharashtra Assembly Election Result 2024 Latest News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाला गठबंधन महायुति बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जीता का जश्न मना रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक सीट ऐसी भी है जिसके नतीजों ने बीजेपी के सीनियर नेताओं की चिंता बढ़ा दी है.
हम बात कर रहे हैं नागपुर सेंट्रल विधानसभा सीट की. आरएसएस के गढ़ नागपुर में आने वाली इस सीट पर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी जीत की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार पीछे होते जा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है इस सीट की स्थिति और क्यों बीजेपी के लिए यहां हार चिंता का विषय हो सकती है.
बढ़ता जा रहा वोट का अंतर
इस सीट पर दोपहर 2 बजे तक 9 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी बाबा शेल्के 37515 वोटों के साथ पहले नंबर पर थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार डटके प्रवीण प्रभाकरराव 26638 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे. वह बंटी बाबा से करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रमेश गणपति पुनेकर थे, जिन्हें कुल 16140 वोट मिले थे. यहां बसपा उम्मीदवार चौथे नंबर पर थे.
यहां तीन बार से जीतती आ रही है बीजेपी
इस सीट के पिछले नतीजों की बात करें तो इसे हमेशा से बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां से बीजेपी तीन बार से जीत दर्ज कर रही है. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विकास शंकरराव कुंभारे ने कांग्रेस के बंटी बाबा शेक्ले को हराया था. इस बार बीजेपी ने विकास शंकरराव का टिकट काटकर डटके प्रवीण को मौका दिया था. 2014 में भी इस सीट पर विकास शंकरराव कुंभारे ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने कांग्रेस के अनीस अहमद को हराया था.
ये भी पढ़ें