Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए  बुधवार  (20 नवंबर) को वोटिंग होने वाली है. इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खास मैसेज दिया है. उन्होंने लिखा है कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं. इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़-चढ़कर वोट डालें.


महाराष्ट्र के चुनाव में सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश करेगी. इसके अलावा विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद दिखाई दे रही है. आज (20 नवंबर) वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी और शाम छह बजे समाप्त होगी. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.






महाराष्ट्र के चुनाव में कई पार्टियों का भविष्य दांव पर
महाराष्ट्र के चुनाव में कई पार्टियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. राकांपा (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी-अपनी पार्टियों के लिए लोगों का वोट हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में अजित पवार को बड़ा झटका दिया था, जिनके गुट को निर्वाचन आयोग ने असल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में मान्यता दी है.उन्हें विधानसभा चुनावों में भी प्रतिद्वंद्वी गुट को पटखनी देने का भरोसा है, जबकि अजित पवार अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.


दूसरी ओर, शिवसेना के शिंदे और उद्धव गुटों की बात करें तो लोकसभा चुनाव में दोनों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.ऐसे में जनता किसे पार्टी की विरासत का असल हकदार मानती है, इसका निर्धारण अब विधानसभा चुनाव के नतीजों से होने की उम्मीद है.


महाराष्ट्र में कौन पार्टी कितने सीटों पर लड़ रही चुनाव?
भाजपा महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 81 और राकांपा ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.वहीं, कांग्रेस 101, शिवसेना (उबाठा) 95 और राकांपा (एसपी) 86 सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं.शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं.वहीं, राकांपा के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections 2024 Live: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, PM मोदी ने की ये अपील