महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः 'चोर या पुलिस' बैनर पर गरमाई राजनीति
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नालासोपारा विधानसभा सीट को लेकर राजनीति गरमा गई है. कई जगह चोर या पुलिस वाले पोस्टर लगने के बाद राजनीति तेज हो गई है.
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नालासोपारा सीट को लेकर राजनीति तेज हो गई है. यहां 'चोर या पुलिस' के लगे एक बैनर को लेकर विवाद गरमा गया है. पोस्टर में चोर शब्द का इस्तेमाल मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर और उनकी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी (बीविए) के लिए किया गया है. जबकि, पुलिस शब्द का प्रयोग प्रदीप शर्मा के लिए किया गया है. प्रदीप शर्मा महाराष्ट्र पुलिस में थे. वह अपने पद से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो गए हैं.
शिवसेना में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि वह नालासोपारा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. जगह-जगह चोर या पुलिस के पोस्टर लगने के बाद क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है.
प्रदीप शर्मा हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए हैं. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में प्रदीप शर्मा ने शिवसेना का दामन थामा था.
दरअसल, यह बैनर शिवसेना के कैंडिडेट के प्रचार-प्रसार स्ट्रैटजी के तहत लगाए गए हैं. इस समय नालासोपारा विधानसभा से क्षितिज ठाकुर विधायक हैं. वह बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी से हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैनर लगाने वाली एजेंसी को फोन पर धमकी भी दी गई. धमकी देने वाला बीविए का स्थानीय नगर सेवक बताया जा रहा है.
पोस्टर को लेकर प्रदीप शर्मा ने कहा, ''सेना ने अच्छे बैनर लगाए हैं. 30 साल से कुशासन कर रहे लोगों का अब अस्त होगा.'' प्रदीप शर्मा को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है. वह 100 से ज़्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं.
हरियाणा: कांग्रेस को मिली राहत, अशोक तंवर ने पार्टी हित में काम करने की बात कही