Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों और गिने गए वोटों की संख्या में अंतर का दावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया जिसमें कहा गया कि करीब 5 लाख से ज्यादा वोट गायब हैं. इन रिपोर्ट्स के अनुसार चुनाव के दौरान कुल 6 करोड़ 45 लाख 92 हजार 508 वोट गिने गए जबकि मतदाताओं ने इससे ज्यादा वोट डाले थे. इस विवाद ने अब कई सवाल खड़े कर दिए.


केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस मामले में सफाई देते हुए इन खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन बताया. आयोग ने कहा कि इन रिपोर्ट्स में पोस्टल बैलेट को शामिल नहीं किया गया जिसके कारण लोगों में भ्रम पैदा हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार ईवीएम (EVM) से कुल 6 करोड़ 40 लाख 88 हजार 195 वोट पड़े थे जबकि पोस्टल बैलट के जरिए 5 लाख 38 हजार 225 वोट डाले गए.


आयोग ने दिए स्पष्ट आंकड़े


चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 6 करोड़ 46 लाख 26 हजार 420 वोट पड़े. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस संख्या को गलत तरीके से 6 करोड़ 45 लाख 92 हजार 508 बताया गया. आयोग ने इन खबरों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट को नजरअंदाज करने से ये भ्रम हुआ.


मीडिया रिपोर्ट्स पर आयोग का रुख


चुनाव आयोग ने मीडिया में चल रही खबरों पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस प्रकार की भ्रामक जानकारी से लोगों के बीच अनावश्यक संदेह और भ्रम पैदा होता है. आयोग ने स्पष्ट किया कि उनकी पारदर्शी प्रक्रिया में किसी तरह की चूक संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट समेत सभी वोटों की गिनती सही तरीके से की गई है. इस सफाई के बाद चुनाव आयोग ने मीडिया से तथ्यात्मक और जिम्मेदार रिपोर्टिंग की अपील की.


ये भी पढ़ें: ‘क्रिएटिव गाइडलाइन बनाने की जरूरत’, एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कांड पर केंद्र और DGCA से बोला सुप्रीम कोर्ट