Maharashtra New CM: BJP पर्यवेक्षक आज कर सकते हैं विधायकों संग बैठक, कल नाम का ऐलान, जानिए महाराष्ट्र CM को लेकर क्या जानकारी आई सामने
Maharashtra New CM News: सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक आज मुंबई पहुंचकर भाजपा के विधायकों संग बैठक कर सकते हैं. इस बैठक में सीएम तय हो सकता है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा कल की जाएगी.
Maharashtra New CM Latest News: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर बना सस्पेंस अब लगभग खत्म हो चुका है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस का नाम इस शीर्ष पद के लिए सबसे आगे है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सदस्य अब 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार सोमवार (3 दिसंबर) को जहां दिल्ली पहुंचे तो वहीं एकनाथ शिंदे और फडणवीस मुंबई में ही रहे. ये दोनों महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम की पुष्टि के लिए अपने-अपने दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सीएम के नाम की आधिकारिक घोषणा बुधवार, 4 दिसंबर को होने की उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं महाराष्ट्र के सीएम की दौड़ को लेकर नई हलचल.
भाजपा ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए
भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इन दोनों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी और एमएलए अपने नेता का चुनाव करेंगे.
आज हो सकती है पर्यवेक्षकों की बैठक
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक आज मुंबई पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों संग बैठक कर सकते हैं. इस बैठक में सीएम तय हो सकता है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो चुका है.
एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के लिए माने
वहीं, बताया जा रहा है कि शिवसेना शिंदे गुट प्रमुख और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लिया है. चर्चा है कि उन्हें शहरी विकास मंत्रालय मिल सकता है. यह घटनाक्रम भाजपा नेता और पिछली सरकार में मंत्री रहे गिरीश महाजन की ओर से आज शाम ठाणे में शिंदे से मुलाकात के बाद सामने आया है.
चार दिसंबर को आधिकारिक घोषणा
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सोमवार को पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के हवाले से बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस पर सस्पेंस 4 दिसंबर को खत्म हो जाएगा, जब राज्य भाजपा विधायक दल अपना नया नेता चुनेगा. पार्टी पदाधिकारी ने ये भी दावा किया कि बैठक बुधवार सुबह विधान भवन में होगी.
श्रीकांत शिंदे ने किया खंडन
एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत ने सोमवार को उन अटकलों का खंडन किया कि वे राज्य के उपमुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे हैं, उन्होंने कहा कि वे राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें