(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'हमें ऐसा नेता चाहिए जो न करे हिंदुत्व का ढोंग', महाराष्ट्र में महायुति का जीत पर बोले BJP विधायक टी राजा सिंह
टाइगर राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो 365 दिन हिंदुत्व के लिए कार्य कर सके. हमें ऐसे नेता चाहिए जो केवल चुनाव के समय ही हिंदुत्व का ढोंग न करे.
Maharashtra Assembly Elections Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शनिवार (23 नवंबर, 2024) सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों से ही महायुति गठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही थी, जो कि अब नतीजों में तब्दील होती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में एनडीए के प्रदर्शन के बाद तेलंगाना में बीजेपी के फायरब्रांड नेता टाइगर राजा सिंह ने महायुति ते उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह आशा करते हैं कि वे सभी विकास के साथ-साथ हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए भी कार्य करेंगे.
भाजपा नेता टाइगर राजा सिंह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज के मावलों का अत्यंत धन्यवाद! फिर से एक बार आपने महाराष्ट्र में भगवा का झंडा ऊंचा रखा. मैं महायुति के सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे विकास के साथ-साथ हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए भी कार्य करेंगे. मैं हमारे सभी पदाधिकारियों से विनती करता हूं कि महाराष्ट्र की जनता ने हिंदुत्व के मुद्दे पर हमें वोट दिया है."
कैसा सीएम चाहिए महाराष्ट्र में?
टाइगर राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो 365 दिन हिंदुत्व के लिए कार्य कर सके. हमें ऐसे नेता चाहिए जो केवल चुनाव के समय ही हिंदुत्व का ढोंग न करें बल्कि पूरे साल हिंदुत्व के लिए समर्पित रहें.
महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज के मावलों का अत्यंत धन्यवाद!
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) November 23, 2024
फिर से एक बार आपने महाराष्ट्र में भगवा का झंडा ऊंचा रखा। मैं महायुति के सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे विकास के साथ-साथ हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए भी कार्य करेंगे। मैं हमारे सभी… pic.twitter.com/hh7goANLvL
क्या बोले फडणवीस?
नतीजों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जहां उन्होंने एक हैं तो सेफ हैं को फिर दोहराया. फडणवीस ने कहा कि "एक हैं तो सेफ है, मोदी हैं तो मुमकिन है." देखा जाए तो पीएम मोदी के इस नारे ने भाजपा को महाराष्ट्र में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
सीएम पद को लेकर बोले शिंदे
वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जनता को धन्यवाद देते हुए सीएम पद को लेकर भी कहा है. सीएम शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने हमेशा सहयोग किया है. सीएम पद को लेकर वह बोले कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये हम लोग मिलकर तय कर लेंगे. जैसे ही नतीजे अंतिम रूप ले लेंगे तीनों पार्टी मिलकर फैसला कर लेगी.
यह भी पढ़ें- 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे...'यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया