महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: रामदास अठावले ने अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को दिया टिकट
बता दें कि छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे ने पिछली बार भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं मिली थी. इस बार पार्टी ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से निकालजे को टिकट दिया है.
![महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: रामदास अठावले ने अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को दिया टिकट Maharashtra assembly elections 2019 Ramdas Athawale gave ticket to brother of under world don Chhota Rajan महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: रामदास अठावले ने अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को दिया टिकट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/08191235/ramdas.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को टिकट दिया है. पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से अठावले ने दीपक निकालजे को टिकट दिया है. बता दें कि छोटा राजन फिलहाल जेल में बंद है.
आरपीआई एनडीए में शामिल है. सीट बंटवारे के तहत अठावले की पार्टी को छह सीटें दी गई है. कल पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. इससे पहले दीपक निकालजे ने मुंबई के चेंबूर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे. आरपीआई के एक सीनियर नेता ने कहा, ‘‘इस बार उन्होंने फलटण से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की क्योंकि वह उस इलाके से आते हैं और उनका वहां अच्छा संपर्क है.’’ पश्चिमी महाराष्ट्र के अलावा सोलापुर जिले के मालशिरस, नांदेड़ जिले के भंडारा और नयगांव, परभणी में पाथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से आरपीआई अपने उम्मीदवार उतारेगी.
हरियाणा चुनाव: जेजेपी ने 30 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, सीएम खट्टर को चुनौती देंगे तेज बहादुर
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं. बीजेपी ने अबतक 125 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. वहीं शिवसेना के खाते में 124 सीटें गई है और उसने अपने 70 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. इन सीटों के समझौतों को जोड़ें तो ये कुछ 255 सीटें होती हैं. बाकी बची 33 सीटों की तस्वीर अभी साफ नहीं है.
उधर आज शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट के लिए नामांकन भरा. वे अपने पूरे परिवार के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. वे ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं जो विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. दिलचस्प ये है कि आदित्य ठाकरे के खिलाफ उनके चाचा राज ठाकरे ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. जानकारी के मुताबिक राज ठाकरे ने पार्टी के बाकी नेताओं के साथ मिलकर आदित्य ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार ना देने का फैसला किया.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)