नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने आज 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. 60 साल में पहली बार है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में है.


एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से विख्यात रहे प्रदीप शर्मा को शिवसेना ने नालासोपारा से टिकट दिया है. शर्मा हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए हैं. आज ही बीजेपी ने भी 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. गठबंधन शर्तों के मुताबिक, इस चुनाव में भी बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में होगी. यानि पार्टी शिवसेना से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. बीजेपी-शिवसेना के बीच 249 सीटों पर सहमति बन गई है. बाकी की बची 39 सीटों पर फैसला होना अभी बाकी है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. हालांकि चुनाव बाद दोनों दलों ने गठबंधन कर लिया था.


चुनाव की महत्वपूर्ण तारीख
चुनाव की घोषणा-21 सितंबर
नोटिफिकेशन की तारीख- 27 सितंबर
नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर
स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर
नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर
चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर
मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर


महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 124 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना