एक्सप्लोरर

'विधायकों को विधानसभा से उठाकर फेंका जा रहा', पीएम मोदी महाराष्ट्र ले आए जम्मू कश्मीर वाला बवाल, दी वॉर्निंग

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर PM नरेंद्र मोदी ने प्रचार अभियान की शुरुआत का दी है. उन्होंने धुले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर PM नरेंद्र मोदी ने प्रचार अभियान की शुरुआत का दी है. उन्होंने धुले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है. 2014 में भी यहां के लोगों ने आशीर्वाद दिया था.

'आपने मुझे हमेशा दिल से आशीर्वाद दिया है'

प्रधानमंत्री मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी धुले की इस धरती और महाराष्ट्र के प्रति मेरे अपनापन के बारे में बहुत अच्छी तरह जानते हैं. जब भी मैंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने मुझे दिल से आशीर्वाद दिया है. मैं 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान आपके बीच आया था. मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार के लिए अनुरोध किया था. आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी. आज एक बार फिर मैं धुले की धरती पर आया हूं. धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं."

'नहीं रुकेगी विकास की गति'

धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र के विकास की जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा. अगले 5 साल महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. महाराष्ट्र को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है. दूसरी तरफ, महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है.

महाआघाड़ी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हर किसी का राजनीति में आने पर अपना लक्ष्य होता है. हम जैसे लोग जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं, जबकि कुछ लोगों के लिए राजनीति का आधार लोगों को लूटना है. जब लोगों को लूटने की नीयत रखने वाले महाअघाड़ी जैसे लोग सत्ता में आते हैं, तो वे विकास को रोकते हैं और हर योजना में भ्रष्टाचार करते हैं." 

उन्होंने आगे कहा,  "महाअघाड़ी के लोगों के धोखे से बनी सरकार के ढाई साल आपने देखे हैं. इन लोगों ने पहले सरकार को लूटा और फिर महाराष्ट्र के आप लोगों को भी लूटना शुरू कर दिया. इन लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं को रोका, वधावन पोर्ट के काम में बाधा डाली. महाआघाड़ी के लोगों ने हर उस योजना को रोका जो महाराष्ट्र के लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाली थी."

लाडकी बहन योजना को बंद करना चाहती है कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार जो कदम उठा रही है, वह कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. महायुति सरकार की लाडकी बहन योजना की चर्चा सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है, लेकिन कांग्रेस इसे रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही है.

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग इस योजना के खिलाफ़ कोर्ट भी जा चुके हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ठान लिया है कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे इस योजना को बंद कर देंगे."

महिलाओं को रहना होगा सतर्क

प्रधानमंत्री मोदी कहा, "महाराष्ट्र की हर महिला को इन अघाड़ी वालों से सतर्क रहना होगा. ये लोग कभी भी नारी शक्ति को सशक्त होते नहीं देख सकते. पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस, अघाड़ी के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे हैं. किस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है.महाराष्ट्र की कोई भी माता-बहन अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती."

'हमारी सरकार ने दिया मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा'

PM मोदी ने कहा, "मुझे गर्व है कि हमारी सरकार ने मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा दिया है. मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा मिले, ये दशकों से महाराष्ट्र के लोगों की इच्छा थी.  कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र और केंद्र, दोनों जगह एक साथ सरकारें चलाईं.  लेकिन, मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा मिले, इन्हें इसकी जरूरत नहीं लगी. इन्होंने हमेशा मराठी भाषा के सम्मान की मांग को अनदेखा किया."

उन्होंने आगे कहा,"भाजपा ने हमेशा 'सबका साथ-सबका विकास' की नीयत से काम किया है. इस संकल्प का प्रमुख हिस्सा हमारा आदिवासी समाज भी है. ये वो समाज है, जिनका देश की आजादी में, देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने कभी आदिवासी गौरव, आदिवासी स्वाभिमान पर ध्यान नहीं दिया."

बीजेपी सरकार में बना आदिवासी मंत्रालय 

PM मोदी ने कहा, "आदिवासी विरासत को न्याय मिले, आदिवासी युवाओं के बेहतर भविष्य के काम में दशकों लग गए. जब अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई, तब अलग आदिवासी मंत्रालय बना. तब पहली बार आदिवासी हितों को, इस समाज की अपेक्षाओं को महत्व मिला. हमारी सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर 'जनजातीय गौरव दिवस' की शुरुआत की है. इसका मकसद यही है कि आदिवासी परंपरा को पहचान मिले. इस बार 15 नवंबर से अगले 1 वर्ष तक हम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती मनाएंगे."

आरक्षण को लेकर साधा कांग्रेस पर निशाना

PM मोदी ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "आजादी के समय कांग्रेस के समय बाबा साहेब अंबेडकर ने बहुत कोशिश की थी कि शोषितों-वंचितों को आरक्षण मिले. लेकिन नेहरू जी अड़े हुए थे कि किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. बहुत मुश्किल से बाबा साहेब दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का प्रावधान करा पाए. नेहरू जी के बाद इंदिरा जी आई, उन्होंने भी आरक्षण के खिलाफ ऐसा ही रवैया जारी रखा. उनका भी मकसद यही था कि किसी भी कीमत पर एससी, एसटी, ओबीसी को प्रतिनिधित्व न मिल पाए."

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Maharashtra Election 2024: 'आपकी चार पुश्तें भी आ जाएं तो...', आर्टिकल 370 पर शरद पवार और कांग्रेस को अमित शाह का चैलेंज
'आपकी चार पुश्तें भी आ जाएं तो...', आर्टिकल 370 पर शरद पवार और कांग्रेस को अमित शाह का चैलेंज
मीरापुर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई
मीरापुर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई
1981 में कानून लाकर AMU को दिया गया अल्पसंख्यक का दर्जा, क्या सुप्रीम कोर्ट बदलेगा इंदिरा गांधी का फैसला
1981 में कानून लाकर AMU को दिया गया अल्पसंख्यक का दर्जा, क्या सुप्रीम कोर्ट बदलेगा इंदिरा गांधी का फैसला
भारत की पैरा कमांडो या अमेरिका की ग्रीन बेरेट्स, किसमें ज्यादा दम? अमेरिका में कर रहे युद्धाभ्यास
भारत की पैरा कमांडो या अमेरिका की ग्रीन बेरेट्स, किसमें ज्यादा दम? अमेरिका में कर रहे युद्धाभ्यास
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

J&K Assembly से आई बीजेपी और सत्तापक्ष के विधायकों से झड़प की खतरनाक तस्वीरें । ABP NewsDigvijay Rathee & Kashish Kapoor के मन में है एक दूसरे के लिए Grudges? Bigg Boss 18 में होगा क्या?J&K Assembly में हाथापाई के बीच मार्शल ने खुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला । ABP NewsUP Bypoll Election 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने बनाया मास्टर प्लान | ABP | CM Yogi

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Maharashtra Election 2024: 'आपकी चार पुश्तें भी आ जाएं तो...', आर्टिकल 370 पर शरद पवार और कांग्रेस को अमित शाह का चैलेंज
'आपकी चार पुश्तें भी आ जाएं तो...', आर्टिकल 370 पर शरद पवार और कांग्रेस को अमित शाह का चैलेंज
मीरापुर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई
मीरापुर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई
1981 में कानून लाकर AMU को दिया गया अल्पसंख्यक का दर्जा, क्या सुप्रीम कोर्ट बदलेगा इंदिरा गांधी का फैसला
1981 में कानून लाकर AMU को दिया गया अल्पसंख्यक का दर्जा, क्या सुप्रीम कोर्ट बदलेगा इंदिरा गांधी का फैसला
भारत की पैरा कमांडो या अमेरिका की ग्रीन बेरेट्स, किसमें ज्यादा दम? अमेरिका में कर रहे युद्धाभ्यास
भारत की पैरा कमांडो या अमेरिका की ग्रीन बेरेट्स, किसमें ज्यादा दम? अमेरिका में कर रहे युद्धाभ्यास
Prithvi Shaw: फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया खास संदेश, कहा- चुनौतियों से ना घबराएं..
फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया खास संदेश
विटामिन बी 6 की कमी के कारण हाथ-पैर में होने लगती है झनझनाहट, इन चीजों को डाइट में करें शामिल
विटामिन बी 6 की कमी के कारण हाथ-पैर में होने लगती है झनझनाहट, इन चीजों को डाइट में करें शामिल
Minority Status Institutes: भारत में इन बड़े संस्थानों को मिला है अल्पसंख्यक दर्जा, चेक कर लें लिस्ट
भारत में इन बड़े संस्थानों को मिला है अल्पसंख्यक दर्जा, चेक कर लें लिस्ट
Jobs In America: इन देशों की एजुकेशनल डिग्री पर अमेरिका में नहीं मिलती नौकरी, यहां देखें पूरी लिस्ट
इन देशों की एजुकेशनल डिग्री पर अमेरिका में नहीं मिलती नौकरी, यहां देखें पूरी लिस्ट
Embed widget