Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीते दिन बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग खत्म हुई. इसके एक दिन बाद ही राज्य के मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बीच वॉकयुद्ध शुरू हो गया. हालांकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) राज्य में सरकार बनने का दावा कर रही है लेकिन नतीजों से पहले ही एमवीए में दरार पड़ने के संकेत भी मिल रहे.


दरअसल, वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए, ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कहा, "कांग्रेस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनेगी."


‘कांग्रेस हाईकमान करे घोषणा’


इस बयान को संजय राउत ने तुरंत खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “मैं इस बात को स्वीकार नहीं करूंगा और कोई भी इसे स्वीकार नहीं करेगा. हम मिल बैठकर तय करेंगे कि क्या नाना पटोले ने यह कहा है और क्या नाना पटोले के पास कांग्रेस की कमान है.”


शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि ऐसी घोषणाएं वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से आने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस आलाकमान ने कहा है कि अगर आप मुख्यमंत्री बन रहे हैं तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी को इसकी घोषणा करनी चाहिए.”


पहले भी दोनों पार्टियों के बीच देखने को मिले मतभेद


महाराष्ट्र चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद देखने को मिले थे. व्यापक चर्चा के बाद सहमति बनने के बावजूद, एमवीए के साझेदारों ने नेतृत्व के सवाल को अनसुलझा छोड़ दिया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 288 सीटों पर बुधवार को एक ही चरण में संपन्न हुआ. वोटों की गिनती शनिवार, 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election 2024: क्या देवेंद्र फडणवीस फिर बनेंगे CM, बंपर वोटिंग के बाद RSS चीफ मोहन भागवत से की मुलाकात