Maharashtra New CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब को लेकर सियासी हलचल मची हुई है. अब ऐसा लग रहा है कि महायुति में सस्पेंस खत्म होने को है. इसी बीच बीजेपी ने संकेत दिया कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बिहार के फार्मूले को दोहराने का कोई सवाल ही नहीं है.


मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार रहा. इसी बीच इन बयानों से साफ हो रहा है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. 


'बिहार के फार्मूले को दोहराने का सवाल नहीं'


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "सबसे पहले, नीतीश कुमार को सीएम बनाने की घोषणा चुनाव से पहले की गई थी. महाराष्ट्र में, शिवसेना के साथ ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई गई थी. दूसरे, हमने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन किया ताकि भाजपा राज्य में पैठ बना सके इसलिए महाराष्ट्र में इसे दोहराने का कोई सवाल ही नहीं है."


उन्होंने आगे कहा, " बिहार में लागू मॉडल महाराष्ट्र के लिए सही नहीं है.  महाराष्ट्र में, इस तरह की प्रतिबद्धता की कोई वजह नहीं है क्योंकि हमारे पास एक मजबूत संगठनात्मक आधार और नेतृत्व है. 


रावसाहेब दानवे ने दावों को खारिज किया


पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के चुनाव समन्वयक रावसाहेब दानवे ने कुछ शिवसेना नेताओं के दावों को खारिज कर दिया कि चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे को शीर्ष पद का वादा किया गया था. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दो पार्टियों ने पहले ही अपने विधायक दल के नेता नियुक्त कर दिए हैं और भाजपा जल्द ही एक नेता का चयन करेगी."


रामदास अठावले ने देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया


केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने नई दिल्ली में कहा कि भाजपा ने फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है, हालांकि पार्टी ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है. नाम न बताने की शर्त पर एक भाजपा नेता ने इस बात पर जोर दिया कि जब तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अंतिम रूप नहीं ले लेता, पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा करने में जल्दबाजी नहीं करेगी.


अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कही ये बात


इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि अजित पवार को सीएम बनना चाहिए लेकिन उन्होंने पार्टी की "व्यावहारिक सीमाओं" को भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को "दिवास्वप्न नहीं देखना चाहिए. तटकरे ने कहा कि महायुति एक या दो दिन में सीएम पद पर फैसला लेगी. 


'महाराष्ट्र की जनता सच्चाई के साथ है'


भाजपा महाराष्ट्र प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "वो(विपक्ष) अभी तक सदमें में हैं कि क्या हुआ है. जब हारते हैं तो बोलते हैं कि EVM खराब है. खुद की स्थिति का आकलन करना चाहिए.हमने हर बूथ पर काम किया है. अब महाराष्ट्र की जनता सच्चाई के साथ है, महायुति के साथ है. उन्होंने महा विकास अघाड़ी को नकार दिया है."