‘हताश हो रहे हैं फडणवीस’, डिप्टी सीएम के शहरी नक्सलियों वाले आरोप पर बोले जयराम रमेश
Jairam Ramesh on Devendra Fadanvis: जयराम रमेश ने देवेंद्र फडणवीस के शहरी नक्सली वाले बयान पर जमकर निशाना साधा और कहा है कि देवेंद्र फडणवीस हताश हो रहे हैं.
Jairam Ramesh on Devendra Fadanvis: महाराष्ट्र चुनाव के चलते कांग्रेस, महायुति पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने देवेंद्र फडणवीस पर संविधान को लेकर निशाना साधा और कहा है देवेंद्र फडणवीस हताश हो रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर तथाकथित शहरी नक्सलियों से समर्थन लेने के लिए लाल किताब दिखाने का आरोप लगाया.
जयराम रमेश ने कहा, “फडणवीस जिस पुस्तक को लेकर आपत्ति जता रहे हैं वह भारत का संविधान है, जिसके मुख्य शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर थे. यह भारत का वही संविधान है, जिसे मनुस्मृति से प्रेरित न बताकर RSS ने नवंबर 1949 में हमला किया था. यह भारत का वही संविधान है जिसे नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री बदलना चाहते हैं.”
संविधान में है के के वेणुगोपाल की प्रस्तावना
जयराम रमेश ने कहा कि, जहां तक लाल किताब का सवाल है तो फडणवीस को पता होना चाहिए कि इसमें भारत में कानून के क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में से एक, K.K. वेणुगोपाल की प्रस्तावना है, जो 2017-2022 के दौरान भारत के अटॉर्नी जनरल थे. इससे पहले, नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और स्वयंभू चाणक्य को भी यह लाल किताब दिया गया है.
‘शहरी नक्सली’ इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करती भारत
जहां तक शहरी नक्सली का सवाल है तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 9 फरवरी 2022 और 11 मार्च 2020 को संसद को बताया है कि भारत सरकार इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करती है. फडणवीस को पहले सोचना चाहिए और फिर बोलना चाहिए.
पवन खेड़ा ने भी फडणवीस पर साधा निशाना
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उन्होंने 22 नवंबर 2019 को सुबह 7 बजे राजभवन में विश्व प्रसिद्ध गुप्त शपथ लेते समय संविधान का रंग देखा था?