Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. महायुति गठबंधन की महाजीत हुई है और महा विकास अघाड़ी की महाराष्ट्र में करारी हार हुई है. वहीं अन्य दल के नेता भी काफी पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान के लिए भी चुनावी नतीजे मायूसी लेकर आए. भिवंडी वेस्ट से चुनावी मैदान में उतरे वारिस पठान चुनाव से पहले भी खूब रोए थे और अब चुनाव में अपने नतीजों को देख कर भी उन्हें रोना पड़ सकता है.
चुनावी नतीजे देखकर रोने की बात यहां इसलिए हो रही है क्योंकि भिवंडी वेस्ट विधानसभा सीट से वारिस पठान पहले या दूसरे पर तो दूर की बात तीसरे या चौथे स्थान पर भी नजर नहीं आ रहे हैं. नतीजों से पहले जीत का दावा करने वाले वारिस पठान की एक तरह से जमानत ही जब्त हो गई है.
वीडियो हुआ था वायरल
भिवंडी वेस्ट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार वारिस पठान के प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में वारिस पठान फूट फूट कर रोते दिख रहे हैं. रोते हुए उन्होंने अपने साथ हो रहे गलत बरताव की बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में मैं रहूं या न रहूं… सब मेरे पीछे पड़े हैं, मेरी रैली रोक देते हैं, मुझे यहां की जनता जिताएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह पांचवें नंबर पर ही अटके रहे.
पांचवें स्थान पर अटके रहे वारिस पठान
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक टोटल 22 राउंड की गिनती होने के बाद भाजपा के चौगुले महेश प्रभाकर सबसे आगे रहे. वहीं समाजवादी पार्टी के आजमी रियाज दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट विलास रघुनाथ पाटिल और चौथे नंबर पर कांग्रेस कैंडिडेट दयानंद मोतीराम चुराके रहे.
वारिस पठान को मिले 15800 वोट
टोटल 22 राउंड पूरे होने के बाद बीजेपी के चौगुले महेश प्रभाकर को कुल 70172 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 38879 वोट मिले. वोटों की गिनती के दौरान सभी राउंड में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए रहे.