मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने चुनावी हलफनामे में 3.86 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की. उन्होंने नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. दाखिल हलफनामें के मुताबिक उनके पास 3.78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जबकि यह साल 2014 में 1.81 करोड़ रुपये थी. वहीं मुख्यमंत्री के पास 17 हजार पांच सौ रुपये नकदी है. वहीं बैंक अकॉउंट की बात करें तो उनके पास 8 लाख 29 हजार 665 रुपये जमा हैं. जबकि बैंक में साल 2014 में उनके पास 1,19,630 रुपये जमा था. इसके साथ ही फडणवीस ने 2 करोड़ 33 लाखरुपये शेयर में निवेश किया है.


वहीं उनकी पत्नी के अमृता फड़नवीस के पास 99.3 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. 2014 में यह राशि 42.60 लाख रुपये थी. वहीं उनकी पत्नी ने 2.33 करोड़ रुपये शेयर में निवेश कर रखे हैं जो पिछली बार 1.66 करोड़ रुपये थी. उसके पास 12,500 रुपये नकद हैं, और 3,37,025 रुपये की बैंक जमा राशि भी है. बैंक जमा राशि साल 2014 में 1,00,881 रुपये थी.


मुख्यमंत्री की संपत्ति में बढौतरी


साफ है कि मुख्यमंत्री फडनवीस की संपत्ति पिछली बार से ज्यादा है. साल 2014 में फडणवीस की अचल संपत्ति एक करोड़ 81 लाख रुपये थी जबकि इस बार 3.86 करोड़ रुपये है. फडणवीस के कार्यालय का दावा है कि रीयल एस्टेट की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते फडणवीस की अचल संपत्ति में इजाफा हुआ है. इसी तरह साल 2014 में फडणवीस के पास 50 हजार रुपये नकद थे, जबकि एक लाख 19 हजार रुपये बैंक खाते में थे.


यह भी पढ़ें
हरमनप्रीत कौर ने धोनी और रोहित शर्मा को पछाड़ा, T20 में बनाया ये खास रिकॉर्ड
मतभेदों को पाट बांग्लादेश संग साझेदारी और आपसी संपर्क के नए पुल बांधने की कवायद में भारत
भारत से प्याज निर्यात पर लगी रोक के बाद बांग्लादेशी पीएम ने रसोइये से कहा- मत करो इसका प्रयोग
मुंबई: आरे में पेड़ कटने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, शिवसेना ने साधा बीजेपी पर निशाना