महाराष्ट्र: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की, 27 जून को राज्य के नेताओं से मिलेंगे राहुल गांधी
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए इस साल अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वदेत्तीवार ने बताया कि कांग्रेस महासचिव मलिक्कार्जुन खड़गे ने प्रदेश के नेताओं को गांधी के साथ बैठक के बारे में सूचित किया है.
मुंबई: कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में 27 जून को प्रदेश नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वदेत्तीवार ने बताया कि कांग्रेस महासचिव मलिक्कार्जुन खड़गे ने प्रदेश के नेताओं को गांधी के साथ बैठक के बारे में सूचित किया है. यह बैठक 27 जून को होनी है.
बैठक में वदेत्तीवार के अलावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट शिरकत करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए इस साल अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं.
सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना ने हाल में हुए लोकसभा चुनावों में राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर जीत हासिल की है और उन्होंने विधानसभा चुनाव में 220 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है.
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका, विधायक समेत कई नेता बीजेपी में शामिल
यह भी देखें