Maharashtra Assembly Winter Session: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए गुरुवार (22 दिसंबर) को शरद पवार की पार्टी एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता और विधायक जयंत पाटिल (Jayant Patil) को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिन के लिए सदन से निलंबित (Suspend) कर दिया गया.


जयंत पाटिल ने राहुल नार्वेकर के खिलाफ टिप्पणी की, जिसे लेकर सदन में हंगामा हुआ. संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने एनसीपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया, जो ध्वनि मत से पारित हो गया. जयंत पाटिल पिछले तीन दशक से सदन के सदस्य रहे हैं.   


पूरे मुद्दे पर जयंत पाटिल ने कहा कि शिंदे- फडणवीस सरकार विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे. सोमवार (19 दिसंबर) को शुरू हुआ राज्य विधानसभा का सत्र 30 दिसंबर तक जारी रहेगा.


विधानसभा में हुआ हंगामा


महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार (22 दिसंबर) को फोन टैपिंग केस को लेकर हंगामा हुआ. इसके बाद एनसीपी सहित सभी विपत्री दलों ने वॉकआउट किया. इस दौरान नेताओं ने आरोप लगाया कि सदन में इस मुद्दे को लेकर चर्चा नहीं हो रही है. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने दावा किया कि उनकी पार्टी के एक नेता का फोन टैप हुआ है.


किन मुद्दों पर हुई चर्चा? 


महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार (22 दिसंबर) तो कई मुद्दों पर चर्चा हुई. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सदन में कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक सालियान (28) ने मुंबई के मलाड इलाके में आठ जून, 2020 को एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.


यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा में गूंजा सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला, नितेश राणे ने की आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग